Recruitment : रेलवे बोर्ड ने खाली पद मार्च 2013 तक भरने के दिए निर्देश, भर्ती प्रक्रिया शुरू

Bumper Recruitment : रेलवे बोर्ड ने खाली पद मार्च 2013 तक भरने के दिए निर्देश, भर्ती प्रक्रिया शुरू

चल पड़ी नौकरियों की रेल

1.25 लाख पदों पर होगी भर्ती 
600 पदों के लिए दो दिसंबर को हुई परीक्षा

लखनऊ। रेलवे बोर्ड ने खाली पड़े कुल ढाई लाख पदों में से सवा लाख पद मार्च 2013 तक भरने के निर्देश दिए हैं। रेलवे ने इसके लिए जोनल स्तर पर कवायद भी शुरू कर दी है और दो दिसंबर को 600 पदों के लिए परीक्षा भी कराई गई।
रेलवे बोर्ड ने कहा है कि दिसंबर व जनवरी में परीक्षाएं कराकर फरवरी तक भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाए। इसके बाद मार्च व अप्रैल 2013 के प्रथम सप्ताह में तैनाती दे दी जाए। इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे ने 2 दिसंबर को छह सौ पदों के लिए भर्ती परीक्षाएं कराईं। उत्तर व पूर्वोत्तर रेलवे में रिक्त पदों की कुल संख्या पंद्रह हजार से ज्यादा है, जबकि दोनों के अकेले लखनऊ मंडल में ग्रुुप सी के दो हजार पद खाली हैं। रेलवे भर्ती बोर्ड, गोरखपुर के अधिकारियों की मानें तो कई अन्य पदों के लिए भी कई चरणों में जल्द परीक्षाएं कराई जाएंगी और नतीजे हर हाल में मार्च तक आ जाएंगे। उधर, उत्तर रेलवे भर्ती बोर्ड भी नए साल में परीक्षाएं आयोजित करेगा। यह क्रम सभी सत्रह जोनल रेलवे में शुरू कर दिया गया है।

1.25 लाख पदों पर होगी भर्ती 
सभी भर्ती बोर्डों की ओर से प्रक्रिया चल रही है। रिक्त पदाें को भरने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे कर्मचारियों पर बहुत अधिक कार्य का दबाव न पड़े। वर्तमान में कई रेलखंडों पर परिचालन कर्मियों की कमी महसूस की जा रही थी। दरअसल, हर साल बजट में ट्रेनों की संख्या बढ़ा दी जाती है, लेकिन उसके अनुपात में कर्मचारियों की संख्या न बढ़ने से दिक्कतें आ रही थीं। अब हर साल मंडल स्तर पर रेलवे रिक्रूटमेंट सेल व जोनल स्तर पर खाली पदों को भरेगा। -अनिल सिन्हा, प्रवक्ता, रेलवे बोर्ड
ग्रुप सी कर्मचारियाें पर बढ़ रहा बोझ, एसएम, आरक्षण बाबू, लोको पायलट सहित कई पदों पर होगी भर्ती

News link : http://epaper.amarujala.com/svww_zoomart.php?Artname=20121204a_001163015&ileft=129&itop=357&zoomRatio=130&AN=20121204a_001163015
****************************
2013 will be of BUMPER JOBS / RECRUITMENT in INDIA, More than 10 LAKH vacancies are for RTE implementation,
RAILWAY and Other Depts. in India also going to start their bumper recruitment.

Before/By LOK SABHA election 2014, Bumper recruitment can be seen.

Labels:



1 Response to "Recruitment : रेलवे बोर्ड ने खाली पद मार्च 2013 तक भरने के दिए निर्देश, भर्ती प्रक्रिया शुरू"

  1. Unknown says:

    plz send indian railway wab side

Leave A Comment:

Find us on facebook

Powered by Blogger.