प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती का संशोधित आदेश जारी

प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती का संशोधित आदेश जारी
लखनऊ(ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश में 72 हजार 825 शिक्षकों की होने वाली भर्ती के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में 55 फीसदी अंक पाने वाले भूतपूर्व सैनिक भी आवेदन करने के लिए पात्र होंगे। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार ने इस संबंध में बुधवार को संशोधित शासनादेश जारी कर दिया है।
प्रदेश में मौजूदा समय 72 हजार 825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया चल रही है।
राज्य सरकार ने शिक्षकों की भर्ती के लिए 5 दिसंबर को शासनादेश जारी किया था। शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम 60 फीसदी अंक वालों को पात्र माना गया है। आरक्षित वर्ग के अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग और नि:शक्त वर्ग के आवेदकों को 5 फीसदी अंक में छूट देने की बात कही गई है। भूतपूर्व सैनिकों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को अंक में छूट देने के संबंध में स्थिति स्पष्ट नहीं की गई थी। इसके चलते भ्रम की स्थिति पैदा हो गई थी और इस संबंध में शासन स्तर पर भी कुछ भूतपूर्व सैनिकों ने अनुरोध किया था। इसके आधार पर ही प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा ने संशोधित शासनादेश जारी किया है।

Labels: ,



Leave A Comment:

Find us on facebook

Powered by Blogger.