UPTET : Merit Assessment Form / Speculation / Guess

UPTET : Merit Assessment Form / Speculation / Guess


टी ई टी अभ्यर्थियो  की मेरिट  जानकारी की उत्सुकता को देखते हुए मैंने एक वेब फॉर्म बनाया है ।
यह पूरी तरह से अभ्यर्थियों  द्वारा दी गयी जानकारी पर आधारित है और वास्तविक मेरिट से इसका कोई सम्बन्ध नहीं है यदि आप मेरिट में पोजीशन /स्थिति  का आकलन करना चाहते हैं तो आप अपनी जानकारी वेब फॉर्म में दे सकते हैं 

Due to eagerness of candidates about merit information , I have created a Web Form. It is entirely based on information provided by candidates and has no connection with real merit. If you want to assess your position, you can give your information in below form. To check your position district wise, category wise, gender wise etc., you can click on link given in bottom of this page.

Click on link - http://uptet.net76.net/uptetmerit/uptet-5.php

As below website reaches its maximum montly limit -
http://tetjob.com/uptetmerit/uptet-5.php

Aap yeh jaroor dhyaan den ki VASTVIK MERIT se iss ANUMAAN/AAKLAN AADHARIT Details kee tulnaa nahin kee jaa saktee.

Bahut se log INTERNET / WEBSITE ka upyog nahin karte, isleeye UP ke 3 lakh logo kee details kee tulnaa kuch candidates dwaraa dee gayee information se karnaa / anumaan lagaanaa bahut MUSHKIL hai.

Ye database sirf logo dwaraa dee gayee jaankaree se ban rahaa hai.

UPTET : Application Format as per directions of Allahabad Highcourt dated 21.12.2012 (Before use check it thoroughly it is correct OR not )

UPTET : Application Format as per directions of Allahabad Highcourt dated 21.12.2012 (Before use check it thoroughly it is correct OR not )

I got a format of hardcopy / OFFLINE Application submission, It is your responsibility to check details of format, And if you feel it is as per directions of court then it depends on you to use it OR not.

You can also inquire details from helpline - http://upbasiceduboard.gov.in/helpline.htm
HELPLINE
Contact DepartmentLand Line Phone NumberMobile NumberEmail ID
U.P BASIC EDUCATION BOARD ,ALLAHABAD 0532-2623530
                   
------
basicparishad@gmail.com
S.B.I Govt. Business Branch Lucknow 0522-4132703
 0522-2231304
 
during 10.30 AM to 6 PM
 ------
------
               
about any format available to submit details as per directions of court. Also get update from Basic Edu. Dept. website / UP Govt. announcement / NEWS in this regard.


मुझे यह एक फॉर्मेट मिला है जो इलाहाबाद हाई कोर्ट के निर्देशानुसार निदेशक , एस सी ई आर टी , लखनऊ को आवेदन करने में सहायक हो सकता है ।
आप फॉर्मेट को  पूरी तरह देख लें , इलाहाबाद हाई कोर्ट के निर्देशों को भी देख लें,उत्तर  प्रदेश शिक्षा विभाग की वेबसाईट पर हेल्प लाइन से बात कर फॉर्मेट (अगर कोई  फॉर्मेट / सर्कुलर इस विषय में जारी किया गया है तो पता करें ) आदि भरने की जानकारी प्राप्त करें ।
समय समय पर न्यूज़ / उत्तर  प्रदेश शिक्षा विभाग / उत्तर  प्रदेश सरकार द्वारा जारी सर्कुलर /गाइड लाइन / न्यायलय के आदेशों आदि को ध्यान में रखते हुए ही अपना आवेदन करें ।
 पूरी तरह से आश्वस्त होने के बाद ही फॉर्म को उपयोग में लें  (इस फॉर्मेट में कुछ गलती /टाइपिंग मिस्टेक्स  भी हो सकती हैं , और यह फॉर्मेट किसी व्यक्ति ने निजी तोर पर बनाया है और हो सकता है उत्तर  प्रदेश सरकार इस विषय में कोई फॉर्मेट / सर्कुलर /गाइड लाइन जारी करे या  कर चुकी हो तो विभाग से कन्फर्म करें )

नोट  -  पूरी तरह से आश्वस्त होने के बाद ही फॉर्म को उपयोग में लें  


Allahabad High court 21st December details available here - http://naukri-recruitment-result.blogspot.in/2012/12/uptet-allahabad-highcourt-hearing.htmlSource : http://elegalix2.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=2274567 )


आप फार्म को दिशा निर्देशों / न्यायलय के अंतरिम आदेश / खामियों / विभाग द्वारा दी गयी जानकारी  आदि को देखते हुए परिवर्तित / कस्टोमाइज़  कर सकते हैं 
और अगर फॉर्मेट से आप संतुष्ट नहीं हैं तो आप इस फॉर्मेट का उपयोग में नहीं भी ले सकते हैं 


******************************************************************

परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में प्रशिक्षु शिक्षक  के पद पर बी. एड. योग्यताधारी एवं टी.ईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थीयों के नियुक्ति हेतु आवेदन
To,
The Director (SCERT)
State Council of Educational Research
and Training, Uttar Pradesh
JBTC Campus, Nishatganj,
Lucknow – 226007
उत्तर प्रदेश परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में प्रशिक्षु शिक्षक हेतु आवेदन
(इलाहाबाद हाई कोर्ट के 21.12.2012 - WRIT - A No. - 65811 of 2012 को दिए गए अंतरिम आदेश  / निर्देशानुसार)
अभ्यर्थी / अभ्यार्थिनी का नाम -
फोटो  -
जनपद जहाँ के लिये आवेदन कर चुके हैं  
क्र.
जिला 
ड्राफ्ट संख्या
बेंक का नाम 
1
2
3
4
5
6
7



नोट –  आवेदन तथा  ड्राफ्ट की  प्रतिलिपियाँ एप्लीकेशन फॉर्म के साथ  संलग्न है
1
अभ्यर्थी / अभ्यर्थिनी का नाम
:
2
पिता का नाम
:
3
जन्म तिथी (हाई स्कूल प्रमाण पत्र के अनुसार ) 
:
4
(अ ) गृह जनपद का नाम व पता (थाना , पिन कोड सहित )
:
5
(ब ) पत्र  व्यवहार का पता  
(थाना , पिन कोड सहित )
:
6
मोबाईल नं -
:
7
 टेलीफोन नं -
:
8
लिंग -
:
9
वर्ग -
:
10
विशेष आरक्षण -
:
11. अभ्यर्थी / अभ्यर्थिनी  की शैक्षिक   योग्यता एवं प्रशिक्षण  का विवरण  -
परीक्षा
बोर्ड / विश्व विद्यालय एवं कालेज  का पूरा नाम    
उत्तीर्ण होने का वर्ष (YYYY)
अनुक्रमांक
प्रमाण पत्र क्रमांक 
अंक पत्र  क्रमांक
पूर्णांक
प्राप्तांक
श्रेणी 
हाईस्कूल 
इण्टरमीडिएट
स्‍नातक
बी. एड.
अभ्यर्थी  के शिक्षक पात्रता परीक्षा का विवरण *
परीक्षा
उत्तीर्ण होने का वर्ष (YYYY) 
अनुक्रमांक
पूर्णांक
प्राप्‍तांक
उ. प्र. शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) (कक्षा 1-5) केन्द्रीय शिक्षक पात्रतापरीक्षा (CTET) (कक्षा 1-5)
12. फोटो पहचान पत्र का प्रकार #                :
(Choose-- Voter Card, Bank Pass Book, Driving License, PAN Card, Passport, Aadhar Card)
12. 1   फोटो पहचान पत्र संख्या   :
(बिंदु 12 में दिए गए पहचान पत्र की संख्या भरें )
13. वैवाहित हैं #   :
(# CHOOSE-- MARRIED या UNMARRIED जो भी लागू हो )
14. पति का नाम (यदि वैवाहित  हों तो)  :
15. राष्ट्रीयता  : 
16. अपनी फोटो चिपकाएँ    : 





DISTRICT
 

TEHSIL
 
 

17. उत्तर प्रदेश में निरंतर 5 वर्ष से निवास की स्थिति - 
18. भारत सरकार / उत्तर प्रदेश सरकार या अन्य प्रदेश सरकार द्वारा पद्चित तो नहीं है  -
19.  अभ्यर्थी  भारत सरकार /  उत्तर प्रदेश सरकार या अन्य प्रदेश सरकार की शासकीय सेवा में सेवायोजित तो नहीं -
20. आवेदक के विरुद्द कोई अपराधिक वाद योजित है -
घोषणा : में शपथ पूर्वक अभिकथन करता / करती हूँ की आवेदन में क्रमांक 1 से क्रमांक 20 तक की गयी समस्त प्रविष्टियाँ मेरे मूल अभिलेखों पर आअधरित है एवं मेरे संज्ञान में सही एवं सत्य है ।
में इलाहाबाद हाई कोर्ट के दिनांक 21/12/2012 निर्देशानुसार (WRIT - A No. - 65811 of 2012) ,  अपना आवेदन (पूर्व आवेदन की जानकारीयों - शुल्क इत्यादि  सहित ) प्रस्तुत कर रहा / रही हूँ ।
अभ्यर्थी / अभ्यर्थिनी का नाम  -
स्थान -                                                                           अभ्यर्थी / अभ्यर्थिनी के  हस्ताक्षर 
सलग्नकों की संख्या -
सलग्नकों के नाम  आवेदन (30.11.2011 को दीए गए प्रशिक्षु शिक्षक चयन विज्ञापन हेतु)  की  प्रतिलिपियाँ , ड्राफ्ट  की  प्रतिलिपियाँ

UPTET : उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने का फैसला

UPTET : उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने का फैसला

-पिछले साल के आवेदनों को मान्य करने के आदेश के खिलाफ विशेष अपील करेगा बेसिक शिक्षा विभाग

-उच्च अधिकारियों की बैठक में हुआ फैसला

जागरण ब्यूरो, लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक स्कूलों में प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में पिछले साल सहायक अध्यापकों की भर्ती के आवेदनों को मान्य करने के उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ बेसिक शिक्षा विभाग हाई कोर्ट में विशेष अपील करेगा। मंगलवार को प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार की अध्यक्षता में हुई विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में हाई कोर्ट के आदेश के विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श करने के बाद यह फैसला किया गया।

उच्च न्यायालय ने 21 दिसंबर को आदेश में कहा है कि जिन अभ्यर्थियों ने पिछले साल सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए प्रकाशित विज्ञापन के तहत आवेदन जमा किये थे, उनसे उन जिलों के लिए न तो नए आवेदन लिए जाएं और न ही शुल्क लिया जाए। पिछले साल प्रकाशित शिक्षक भर्ती के विज्ञापन में अभ्यर्थियों को पांच जिलों में आवेदन की छूट दी गई थी। उच्च न्यायालय के इस आदेश के परिप्रेक्ष्य में बेसिक शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों की बैठक में चर्चा के दौरान यह बिंदु सामने आया कि जब पिछले साल शिक्षकों की नियुक्ति के लिए प्रकाशित विज्ञापन और संपूर्ण भर्ती प्रक्रिया को निरस्त किया जा चुका है तो उसके तहत प्राप्त आवेदन मान्य कैसे होंगे।

पिछले साल शिक्षक भर्ती के लिए 30 नवंबर को प्रकाशित विज्ञापन में अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 35 वर्ष निर्धारित की गई थी। बाद में सात दिसंबर 2012 को संशोधित शासनादेश के जरिये आयु सीमा को बदलकर 21 से 40 वर्ष कर दिया गया। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यदि पुराने आवेदनों को मान्य किया गया तो 18 से 20 वर्ष तक की आयु वाले अभ्यर्थी भी भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो जाएंगे। वहीं इस साल पांच दिसंबर को प्रशिक्षु अध्यापकों की भर्ती के लिए जारी शासनादेश में अभ्यर्थियों की आयु सीमा 21 से 40 वर्ष रखी गई है।

बैठक में चर्चा हुई कि पिछले साल शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत अभ्यर्थियों से प्राप्त हुए बैंक ड्राफ्ट संबंधित जिले के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के खाते में जमा किये गए थे। चूंकि पिछले साल की भर्ती प्रक्रिया निरस्त कर दी गई थी, इसलिए शासन ने 31 अगस्त को राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद को अभ्यर्थियों के आवेदन शुल्क की धनराशि उन्हें लौटाने के बारे में पत्र लिख चुका है। अधिकारियों के मुताबिक इस बारे में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा धनराशि लौटाने की कार्यवाही की जा रही है। हाईकोर्ट के आदेश को मानने में एक व्यावहारिक दिक्कत यह भी है कि पिछले साल के आवेदन रजिस्टर्ड डाक से भेजे गए थे जबकि इस साल प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। ऑफलाइन और ऑनलाइन आवेदनों को एक साथ मिलाने पर चीजें सुलझने की बजाय उलझेंगी। पिछले साल हुए आवेदनों में एक ही बैंक ड्राफ्ट पांच जिलों के लिए मान्य ठहराया गया था लेकिन इस साल अलग-अलग जिलों के लिए अलग-अलग ई-चालान जमा करने की व्यवस्था है।

बैठक में विचार विमर्श के बाद सर्वसम्मति से तय हुआ कि कोर्ट के आदेश के अनुपालन में कई प्रकार की व्यावहारिक दिक्कतें हैं। इसके खिलाफ उच्च न्यायालय में विशेष अपील दायर करने का निर्णय हुआ है


News Source : Jagran / http://www.jagran.com/uttar-pradesh/lucknow-city-9977268.html
**********************
Many candidates are confused as last date to apply is near.

-------------------------
As per my personal view - 
----
Candidate's should consider all options (Apply online for choice based places and where there chances are high, As well as try for fee waiver to send application to SCERT as per directions of court)  considering future and their job.

Candidate ko sabhee baton ko dhyaan mein rakhte hue apply karna chahiye, jisse vhe apnaa bhavisya va job   surakshit kar saken.
----------------------------

However candidates are mature (paripakva)  enough to take their decision and they can consider my personal view or not, it depends on them. mein bhee ek samanya person hoon aur kabhee sahee/galat ho saktee hoon.

UPTET : शिक्षक भर्ती में बीएड विशेष मान्य डीएड वाले भी करेंगे आवेदन, संशोधित शासनादेश जारी

UPTET : शिक्षक भर्ती में बीएड विशेष मान्य
डीएड वाले भी करेंगे आवेदन, संशोधित शासनादेश जारी

लखनऊ। राज्य सरकार ने शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में बीएड विशेष शिक्षा और डीएड वालों को भी शामिल करने का निर्णय किया है। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को अधिकारियों की बैठक में यह निर्णय किया गया। इस संबंध में संशोधित शासनादेश भी जारी कर दिया गया है। बैठक में पुराने आवेदन को मान्य करने पर सहमति नहीं बन पाई है, इस संबंध में न्याय विभाग से राय लेने के बाद की कोई निर्णय किया जाएगा
राज्य सरकार 72 हजार 825 प्रशिक्षु शिक्षकों के पदों पर भर्ती करने जा रही है। इसके लिए मौजूदा समय आवेदन लिए जा रहे हैं। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा की ओर से 5 दिसंबर को जारी शासनादेश में बीएड विशेष शिक्षा और डीएड करने वालों को शामिल नहीं किया गया था, जबकि राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद की ओर से जारी अधिसूचना में इन दोनों डिग्रियों को भी शिक्षक बनने के लिए पात्र माना गया है। हाईकोर्ट ने इन डिग्रीधारकों को भी भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने का निर्देश राज्य सरकार को दिया था। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा ने इसके आधार पर विभागीय अधिकारियों की बैठक बुलाई थी। बैठक में राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा जारी अधिसूचना के आधार पर बीएड विशेष शिक्षा और डीएड डिग्रीधारकों को शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने का निर्णय किया गया है। इस संबंध में संशोधित विज्ञापन शीघ्र ही प्रकाशित करा दिया जाएगा। इसके बाद बीएड विशेष शिक्षा और डीएड डिग्रीधारक भी शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसके अलावा दिसंबर 2011 में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन करने वालों को मान्य करने पर कोई सहमति नहीं बन पाई है


News Source : Amar Ujala (26.12.12)
************************
May be last date (to apply) also going to extend , if advertisement amended.

Shayad apply karne kee last date bhee bad jaye, agar advertisement mein parivartan hotaa hai.

UPTET : Merit Assessment Form / Speculation / Guess


टी ई टी अभ्यर्थियो  की मेरिट  जानकारी की उत्सुकता को देखते हुए मैंने एक वेब फॉर्म बनाया है ।
यह पूरी तरह से अभ्यर्थियों  द्वारा दी गयी जानकारी पर आधारित है और वास्तविक मेरिट से इसका कोई सम्बन्ध नहीं है , यदि आप मेरिट में पोजीशन /स्थिति  का आकलन करना चाहते हैं , तो आप अपनी जानकारी वेब फॉर्म में दे सकते हैं 





Due to eagerness of candidates about merit information , I have created a Web Form. It is entirely based on information provided by candidates and has no connection with real merit. If you want to assess your position, you can give your information in below form. To check your position district wise, category wise, gender wise etc., you can click on link given in bottom of this page.

Click on link - http://tetjob.com/uptetmerit/uptet-5.php

Jobs in Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank Dec-2012

Baroda Uttar Pradesh  (UP)  Gramin Bank
(Sponsored by Bank of Baroda)
A-1, Civil Lines, Raebareli, UP

Baroda Utttar Pradesh Gramin Bank invites applications from Indian citizens, for the post of Officer Scale-I (Assistant Manager) and Office Assistant (Multipurpose) who have appeared at the Common Written Examination for RRBs conducted by IBPS in September 2012 and declared qualified :

  • Officer Scale -I (Assistant Manager) : 82 posts, Pay Scale : Rs.14500-25700, Age : 18-26 years
  • Office Assistants (Clerical CadrE) : 84 posts, Pay Scale : Rs.7200-19300, Age : 18-26 years
Application fee : Rs.100/-  (Rs.20/- for SC/ST/PWD/Ex.SM) to  be paid through CBS at any of the Branches of Bank of Baroda by means of a Payment challan.

How to Apply : Apply Online at Baroda UP Gramin Bank from 18/12/2012 to 02/01/2013 only. 

Please visit http://www.barodagraminbank.com for details and online submission of application.

Find us on facebook

Powered by Blogger.