प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के अभ्यर्थी दो हिस्सों मेंबंट गए

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के अभ्यर्थी दो हिस्सों मेंबंट गए हैं। एक गुट भर्ती में 2012 में पास हुए बीएड अभ्यर्थियों के शामिल होने के समर्थन मेंहैं तो दूसरे इसके विरोध में हैं। वहीं सुगबुगाहट है कि बेसिक शिक्षा परिषद इस मामले में सभी अभ्यर्थियों के हितों का ख्याल रखने जा रहा है। इन सबके बीच अभ्यर्थियों का अदालत जाना भी जारी है। वहीं सात अभ्यर्थियों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है। याचिका में प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए तैयार की जाने वाली मेरिट में आरक्षण के नियमों को राजस्थान हाईकोर्ट द्वारा दिए गए एकनिर्णय पर लागू कराने की मांग की गई है। याचियों ने कहा है कि आरक्षित वर्ग के जिन अभ्यर्थियों ने टीईटी में साठ फीसदी से कम अंक प्राप्त किए हैं उन्हें भर्ती की सूची में सामान्य वर्ग में न शामिल किया जाए। आजाद पार्क पर जुटेंगे अभ्यर्थी गुरुवार को सुबह दसबजे और शाम चार बजे आजाद पार्क पर बैठकें आयोजित हैं। इस बैठक में बीएड 2012 पास अभ्यर्थी शिरकत करेंगे। बैठक में मांगों को लेकर विभाग और अदालत में किए जाने वाले संघर्ष की रूपरेखा बनाई जाएगी। वेतन विसंगति दूर करनेको ज्ञापन : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने बेसिक शिक्षा परिषद सचिव को एक ज्ञापन देकर वेतन विसंगति दूर किए जाने को लेकर ज्ञापन दिया। लल्लन मिश्रा, राम विशाल मिश्रा, देवेंद्र श्रीवास्तव, शिव बहादुर, मसूद आदि मौजूद रहे।

Labels:



Leave A Comment:

Find us on facebook

Powered by Blogger.