UPTET : टीइटी में शामिल हो संस्कृत भाषा

UPTET : टीइटी में शामिल हो संस्कृत भाषा


अध्यापक पात्रता परीक्षा की बाट जोह रहे बीएड डिग्री धारकों ने शनिवार को स्थानीय कस्बा स्थित नरसिंह गढ़ी मंदिर पर बैठक करके सरकार से परीक्षा आयोजित करवाने तथा संस्कृत भाषा को वैकल्पिक भाषा के रूप में शामिल किये जाने की मांग किया है।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए रूद्रनाथ त्रिपाठी ने कहा कि उत्तर प्रदेश अध्यापक पात्रता परीक्षा में उर्दू विषय तो शामिल है परन्तु संस्कृत को शामिल नही करके उपेक्षा किया जा रहा है। संस्कृत दुनिया की सबसे प्राचीन तथा जीवंत भाषा है। प्रदेश में बड़ी संख्या में विद्यार्थी संस्कृत भाषा का अध्ययन करते है।

बैठक में अंबिका कन्नौजिया, नन्हे लाल मौर्य, हरीश कुमार, वैभव कुमार गुप्ता, कमलेश चन्द्र समेत अनेक लोग मौजूद रहे।


News Source : http://www.jagran.com/uttar-pradesh/sant-kabir-nagar-9842116.html / Jagran (11.11.12)
*******************************
What will you think - Introduction of Sanskrit Language at Primary Level ???

Labels:



Leave A Comment:

Find us on facebook

Powered by Blogger.