UPTET : New Advertiseent For Recruitment of Primary/Assistant Teachers Based on Acadmic Gunank System
बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 72 हजार 825 प्रशिक्षु
शिक्षकों की सीधी भर्ती प्रक्रिया 7 दिसंबर से शुरू कर 31 मार्च 2013 तक
पूरी कर ली जाएगी। भर्ती के लिए विज्ञापन 7 दिसंबर को प्रदेश के सभी जिलों
में एक साथ प्रकाशित होंगे और 9 दिसंबर से आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू हो
जाएगी। आवेदन लेने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है। आवेदन ऑनलाइन लिए जाएंगे
और इसके वेबसाइट की सूचना भर्ती के लिए प्रकाशित होने वाले विज्ञापन के साथ
दी जाएगी। शिक्षक बनने के लिए 21 से 40 वर्ष की उम्र वाले पात्र होंगे।
आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को पांच वर्ष और विकलांगों को आयु सीमा में 10
वर्ष की छूट दी जाएगी। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुशील कुमार ने इस संबंध
में बुधवार को शासनादेश जारी कर दिया है।
Recruitment Schedule
आवेदन भरने की अंतिम तिथि - 31 दिसंबर
.ऑनलाइन ई-चालान जमा होंगे - 7 दिसंबर से
•ऑनलाइन ई-आवेदन जमा होंगे चालान जमा
•मेरिट लिस्ट का प्रकाशन वेबसाइट पर - 15 जनवरी 2013
•चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग - 21 जनवरी से
•प्रमाण पत्रों का सत्यापन एवं मेडिकल - 30 दिन के अंदर
•चयनितों को तैनातीप्रमाण पत्र सत्यापन और मेडिकल के दो दिन बाद
How To Apply : -
आवेदन ऐसे करें
आवेदन करने से पहले भारतीय स्टेट बैंक से सचिव उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा
परिषद इलाहाबाद के नाम से ई-चालान बनवाना होगा। निर्धारित शुल्क जमा करने
के दो बैंकिंग कार्यदिवस के बाद ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। ई-आवेदन पत्र
भरने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसमें जो सूचनाएं अंकित की
जाएंगी, उसमें विभिन्न परीक्षाओं के अंकों का उल्लेख करना होगा। आरक्षण,
विशेष आरक्षण का दावा चयन समिति के समक्ष काउंसलिंग के दौरान करना होगा।
------------------------------
Visit Official Site For Relevant Information -
---------------------------------------------
Recruitment Details ( Full Advertisement )Number of Vacancies
There are total 72,825 vacancies of assistant primary teacher in the state .
Eligibility Conditions
The candidate must be eligible to apply for these vacancies; And the eligibility conditions are following .
Educational Qualification
You must have the following degrees -
And must be TET ( UPTET ) qualified
i.e 1.60% marks in TET Exam for General Category Candidates .
2. 55% marks in TET Exam for reserved category candidates
प्रशिक्षु शिक्षक बनने के लिए स्नातक, बीएड के साथ कक्षा 1 से 5 तक के लिए
आयोजित टीईटी व सीटीईटी पास करने वाले पात्र होंगे। इसके लिए टीईटी में 60
फीसदी अंक पाना अनिवार्य होगा। अनुसूचित जाति, जनजाति, विकलांग तथा पिछड़ा
वर्ग के लिए 55 प्रतिशत अंक पाना अनिवार्य होगा। उत्तर प्रदेश में लगातार
पांच वर्षों से निवास करने वाले ही आवेदन के लिए पात्र होंगे। आवेदक को
काउंसलिंग के दौरान चयन समिति के समक्ष निवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना
होगा जो आवेदन की तिथि से पहले बना हुआ हो।
Age Limitation
The age of the candidate is limited from 21 to 40 years . A maximum
relaxation of 5 years is available for reserved categories and 10 years
for physically handicapped (PH) candidates .
शिक्षक बनने के लिए 21 से 40 वर्ष की उम्र वाले पात्र होंगे। आरक्षित वर्ग
के अभ्यर्थियों को पांच वर्ष और विकलांगों को आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट
दी जाएगी। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुशील कुमार ने इस संबंध में बुधवार को
शासनादेश जारी कर दिया है।
Selection Procedure
Selection of the candidate will be based on his/her academic performance ( New Gunak Merit System adopted in Niyamavali) :-
भर्ती प्रक्रिया -
गुणांक के आधार पर बनेगी मेरिट
हाईस्कूल 10 प्रतिशत, इंटरमीडिएट 20, स्नातक 40 और बीएड के 30 प्रतिशत को गुणांक मानते हुए मेरिट का निर्धारण किया जाएगा।
•टीईटी-सीटीईटी पास बीएड डिग्री धारक ही होंगे पात्र
Selection Committee
A district level committee will take care of this recruitment in all the districts .
जिला स्तर पर बनेगी चयन समिति
भर्ती के लिए जिला स्तर पर संबंधित जिले के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण
संस्थान के प्राचार्य की अध्यक्षता में चयन समिति बनाई जाएगी। संबंधित जिले
का बीएसए सदस्य सचिव होगा। राजकीय इंटर कॉलेज का वरिष्ठतम प्रधानाचार्य व
जिलाधिकारी द्वारा नामित भाषा विशेषज्ञ इसके सदस्य होंगे। चयनित प्रशिक्षु
शिक्षकों को प्रशिक्षित होने तक 7300 रुपये नियत वेतनमान दिया जाएगा।
प्रशिक्षु शिक्षकों को सफलतापूर्वक ट्रेनिंग प्राप्त करने के बाद सहायक
अध्यापक के पद पर नियुक्ति दी जाएगी।
आवेदन भरने की अंतिम तिथि - 31 दिसंबर
.ऑनलाइन ई-चालान जमा होंगे - 7 दिसंबर से
•ऑनलाइन ई-आवेदन जमा होंगे चालान जमा
•मेरिट लिस्ट का प्रकाशन वेबसाइट पर - 15 जनवरी 2013
•चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग - 21 जनवरी से
•प्रमाण पत्रों का सत्यापन एवं मेडिकल - 30 दिन के अंदर
•चयनितों को तैनातीप्रमाण पत्र सत्यापन और मेडिकल के दो दिन बाद
|
Sarkari Naukri Recruitment/Appointment Result. Latest/Updated News - UPTET, CTET, BETET, RTET, APTET, TET (Teacher Eligibility Test) Merit/Counselling for Primary Teacher(PRT) of various state government including UP, Bihar