UPTET : जरूरत 1500 की मिलेंगे 500 शिक्षक

UPTET : जरूरत 1500 की मिलेंगे 500 शिक्षक

•टीईटी भर्ती, बीएसए ने विज्ञापन जारी किया
देवरिया। जिले के परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई। नई नियुक्ति के बीएसए ने विज्ञापन भी जारी कर दिया। करीब 1500 शिक्षकों के रिक्त पदों के सापेक्ष जिले को केवल 500 शिक्षक ही मिलेंगे। इसके चलते नियुक्ति के बाद भी यहां टोटा बरकरार रहेगा। वहीं सीटें कम होने से टीईटी उत्तीर्ण आवेदकों में भी काफी निराशा है।
प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर काफी दिन से रस्साकसी चल रही थी। नए विज्ञापन का टीईटी पास बीएड डिग्रीधारकों को बेसब्री से इंतजार था। विज्ञापन जारी होने बाद केवल 500 की रिक्ति निकाले जाने के चलते एक तिहाई रिक्ति भी नहीं भर पाएगी। जिले में उत्तीर्ण करीब 13000 टीईटी उत्तीर्ण आवेदक मेरिट के आधार पर होने वाली नियुक्ति को लेकर अपना जोड़ घटाना बैठाना शुरू कर दिए हैं। पड़ोसी जनपद कुशीनगर में 4000 शिक्षकों के लिए विज्ञापन जारी होने से अब जिले के अधिकांश आवेदकों की नजरें कुशीनगर की तरफ हैं। इसके लिए सुबह से ही साइबर कैफे पर आवेदन करने वाले आवेदकों की भीड़ लगने लगी। बीएसए एमए अंसारी ने विज्ञापन जारी करने के बाद जनपदीय चयन समिति के लिए प्रस्ताव सीडीओ को भेज दिया। चयन समिति में डायट प्राचार्य को अध्यक्ष तथा बीएसए को पदेन सचिव रखा गया है। इसके अलावा डीएम की तरफ से नियुक्त एक प्रशासनिक अधिकारी तथा राजकीय कस्तूरबा बालिका इंटर कॉलेज के प्राचार्य को सदस्य बनाया गया है। इस संबंध में बीएसए ने बताया कि 31 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन लिए जायेंगे। शिक्षकों की रिक्ति की सूचना पहले ही भेज दी गई थी। उसी आधार पर विज्ञापन आया है। नियुक्ति के बाद यदि रिक्तियां रह जाती हैं तो इसकी भी सूचना भेजी जाएगी।
तीन माह का प्रशिक्षण होगा
शिक्षक पद के चयन के बाद शिक्षक बनने के लिए चयनित आवेदकों को तीन माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रामपुरकारखाना में होगा। प्रशिक्षण के समय हर माह 7,300 रुपये मानदेय के रूप में दिया जाएगा।



News Source : अमर उजाला नेटवर्क / Amar Ujala (8.12.12)
************************
Analysis -
For RTE implementation , High number of vacancies are required to fill in entire UP.
However this advertisement is against previous advertisement which was cancelled.Therefore heavy changes may not implemented.

But possibly after next TET exam (which may be conducted in Feb 2013), advt. for high number of vacancies can come out.

Approx. 3 lakh vacancies of teachers in UP.

Labels: ,



Leave A Comment:

Find us on facebook

Powered by Blogger.