मूल जिले का ही लगेगा निवास प्रमाण पत्र
•अमर उजाला ब्यूरो लखनऊ। राज्य सरकार ने स्पष्ट किया है कि 72 हजार 825 शिक्षकों की भर्ती में मूल जिले का ही निवास प्रमाण पत्र काउंसिलिंग के समय प्रस्तुत करना होगा। अन्य जिलों में आवेदन के लिए उसे अलग से निवास प्रमाण पत्र बनवाने की जरूरत नहीं होगी। इसके अलावा ऑनलाइन आवेदन के लिए शुल्क में किसी तरह की कमी नहीं की जाएगी। राज्य सरकार की ओर से इस संबंध में हाईकोर्ट में अवगत करा दिया गया है। सूत्रों का कहना है कि हाईकोर्ट में शिक्षा विभाग अपनी पूरी स्थिति स्पष्ट कर चुका है, इसके बाद भी यदि बात न बनी तो इसके खिलाफ विशेष अपील की जाएगी। शिक्षक भर्ती •शुल्क में नहीं होगी किसी तरह की कमी |
Sarkari Naukri Recruitment/Appointment Result. Latest/Updated News - UPTET, CTET, BETET, RTET, APTET, TET (Teacher Eligibility Test) Merit/Counselling for Primary Teacher(PRT) of various state government including UP, Bihar
Dear Editor ,
कृपया ये स्पष्ट करें की विज्ञानं और कला वर्ग का ५० - ५०% आरक्षण है की नहीं ? क्युकी फॉर्म बरते समय कहीं भी विज्ञानं वर्ग या कला वर्ग के बारे में विवरण नहीं माँगा है ?