UPTET : शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन दिसंबर में!

•ऑनलाइन लिए जाएंगे आवदेन

•जिलेवार बनाई जाएगी मेरिट"



लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में 72 हजार 825 शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन दिसंबर में लिए जाने की तैयारी है। आवेदन ऑनलाइन जिलेवार लिए जाएंगे और मेरिट भी जिला स्तर पर बनाई जाएगी। बेसिक शिक्षा विभाग से भेजे गए प्रस्ताव पर शासन में काफी हद तक सहमति बन गई है। प्रस्ताव को वित्त और न्याय विभाग से मंजूरी लेने के लिए भेज दिया गया है। मंजूरी मिलने के बाद इसे कैबिनेट से पास कराया जाएगा।
शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू होने के बाद बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में छात्र और शिक्षक का अनुपात बदल दिया गया है। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद ने इसके आधार पर राज्यों को टीईटी पास बीएड डिग्रीधारकों को सीधे प्रशिक्षु शिक्षक के पद पर रखने की अनुमति दी है। यूपी में पहले बीएड डिग्रीधारकों को छह माह का विशिष्ट बीटीसी का प्रशिक्षण देकर शिक्षक बनाने पर सहमति बनी थी, लेकिन बाद में तय किया गया कि राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परषिद से मिली मंजूरी के आधार पर ही शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।
बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी ने इसके आधार पर बेसिक शिक्षा निदेशालय से प्रस्ताव लेने का निर्देश दिया था। निदेशालय ने इसके आधार पर शासन को प्रस्ताव भेजा है। प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश अध्यापक सेवा नियमावली संशोधित की जाएगी। नियमावली के नियम-14 में शिक्षकों की सीधी भर्ती का प्रावधान किया जा रहा है। शिक्षकों की भर्ती मेरिट के आधार पर की जाएगी। इसके लिए हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक और बीएड के अंकों का गुणांक निकालते हुए मेरिट बनाई जाएगी। शासन स्तर पर हुई बैठक में यह सहमति बनी है कि दिसंबर के अंत तक शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाए।

News Source : Amar Ujala (12.11.12)

******************************************
Recently Supreme Court issues directions to fill vacant posts of teachers in 6 moths to implement RTE.
Allahabad Highcourt also stresses to publish advertisement for teachers by 7th December (Actual order I have not seen , But this is as per info on FB, blog visitors, and news)
UP Govt. also announces to fill high number of posts.
Now candidates eagerly waiting  for advertisement as one year is going to pass after clearing TET and applied for prev. advt.

Labels:



3 Responses to "UPTET : शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन दिसंबर में!"

  1. Tet par barti kabi nahi hogi y teri bhahan ka nahi dadda ka shashan h khio apni ejjat ko blog par dumil kar rahe ho

  2. Anonymous says:

    Tet par barti kabi nahi hogi y teri bhahan ka nahi dadda ka shashan h khio apni ejjat ko blog par dumil kar rahe ho

Leave A Comment:

Find us on facebook

Powered by Blogger.