Recruitment results: On Several Centers Of SSC Graduate Examination Can...: Staff selection Commission (SSC) combined graduate level exam (CGL) 2013 tier one and tier two of seven cities Allahabad, Lucknow, Patna, ...
Recruitment results: Recruitment In Medical Staff Nurse: UP Government Medical College, Azamgarh , Kannauj , Jalaun , Anbedkrnagr and to fill various positions including staff nurses in Saharanpu...
Recruitment results: Shiksha Mitra Will not be adjusted without TET Exa...: Teachers are expected to be performed regularly throughout the country sitting on the millions spent on temporary Shikshamitron Ministry of ...
Recruitment results: Formula to adjust UP Shikshamitra: The government to accommodate the formula shikshamitra search. End of these tet fossilized shiksha-sahayak will be made Their responsibil...
Recruitment results: UP Shiksha Mitra Appointment challenge in Court???...: how to challenge up shiksha mitra appointment in court? read must and reply must
Recruitment results: Indian Forest Service Examination - 2013 declared ...: Indian Forest Service examination results of 2013 30 January 2014 have been announced. You hope of validly nominated candidates successful I...
Recruitment results: Reserved Category Required Only 82 Marks In TET: Teacher eligibility reserved category in the examination to candidates have only 82 marks preparation of to accept. So far is considered on ...
Recruitment results: IAS Prelims Exam 2014 Paper-II (CSAT):Tips and str...: Recently Union Public Service Commission (UPSC) examination for calendar year 2014 has been released. Public Service the initial examination...
Recruitment results: JRF 2014 issued the notice for 80 posts: Indian history Research Council has through prescribed very motivated and competent persons from Junior Research Fellowship (JRF) qualifying...
Recruitment results: Now Passing Cutoff In TET And CTET is 82: The National Council for Teacher Education ( NCTE ) in the TET and CTET reserved category candidates
Recruitment results: Exam Scheme FOR BTC & Special BTC Program: BTC (batch 2001 remains the second year) candidates and Urdu BTC special training (2005-06) the remains of the first and second session exam...
Recruitment results: Eligibility for Government Degree college Teachers...: College and University lecture now to become graduate classes end obligation of 50 per cent points have been. Second class under new direc...
Recruitment results: JOB IN BUREAU OF INDIAN STANDARDS:                    Consumer Affairs, Food and Public Distribution of a statutory body under the Ministry of to work as the Bureau of India...
Recruitment results: UPTET 2014 Exam Test Pattern Change:                    Teachers eligibility test (TET) is the primary and higher primary has been a change in the pattern of the exam. This ti...
Recruitment results: Exam Scheme FOR BTC & Special BTC Program: BTC (batch 2001 remains the second year) candidates and Urdu BTC special training (2005-06) the remains of the first and second session exam...
टीईटी अब होगी जनवरी 2014 में.....
* परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने भेजा प्रस्ताव, बीएड वाले होंगे उच्च प्राइमरी के लिए पात्र......
* बीएड की खाली 32,000 सीटों पर सीधे मिलेगा प्रवेश.....

लखनऊ। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) अब इस साल न कराकर जनवरी 2014 में कराने की योजना है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। इसमें 10 से लेकर 14 जनवरी के बीच किसी भी दिन दो पालियों में परीक्षा कराने की बात कही गई है। बीटीसी, उर्दू बीटीसी और कोर्ट के आदेश पर प्रशिक्षित विशिष्ट बीटीसी वाले प्राइमरी और बीएड वाले उच्च प्राइमरी स्कूलों की टीईटी के लिए पात्र होंगे। शासन से मंजूरी मिलने के बाद आदेश जारी करते हुए आवेदन लेने की प्रक्रिया दिसंबर में शुरू करने की योजना है।
शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू होने के बाद कक्षा आठ तक के स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए टीईटी अनिवार्य कर दिया गया है। इसके आधार पर राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने वर्ष 2010 में अधिसूचना जारी करते हुए राज्यों से साल में दो बार टीईटी आयोजित कराने की व्यवस्था की है। उत्तर प्रदेश में अब तक केवल दो बार यानी नवंबर 2011 और जून 2013 में टीईटी आयोजित हुई है। वर्ष 2012 में टीईटी आयोजित नहीं की गई। इस बार साल में दो बार टीईटी कराने की तैयारी थी लेकिन देरी होने की वजह से यह तय किया गया है कि अब इसे जनवरी 2014 में कराया जाए। परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने इसके आधार पर प्रस्ताव भेजा है। इसमें टीईटी जनवरी में कराए जाने की बात कही गई है। इस बार भाषा शिक्षकों के लिए अलग से परीक्षा कराने का प्रस्ताव नहीं है। वजह साफ है कि जून 2013 की परीक्षा में मोअल्लिम वालों को भी शामिल होना था, इसलिए भाषा शिक्षक के लिए टीईटी की अलग से व्यवस्था की गई थी।
कानपुर (ब्यूरो)। प्रदेश में खाली चल रही बीएड की 32,000 सीटों पर अब सीधे प्रवेश लिया जा सकेगा। यह फैसला उच्चशिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव नीरज गुप्ता ने सेल्फ फाइनेंस कॉलेज प्रबंधकों की मांग पर लिया है। नए आदेश के मुताबिक जिन कॉलेजों में बीएड की सीटें खाली है वो कॉलेज विज्ञापन जारी कर सीधे आवेदन मंगा सकते हैं। प्रवेश की पूरी प्रक्रिया 15 अक्टूबर तक संपन्न की जानी है। इस प्रक्रिया के तहत प्रदेश में कुल 32,000 सीटें भरी जाएंगी। प्रवेश केवल उन्हीं अभ्यर्थियों को दिया जाएगा जो बीएड की प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। सेल्फ फाइनेंस कॉलेज एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. विनय त्रिवेदी और महामंत्री डॉ. बृजेश भदौरिया ने बताया कि इस सिलसिले में काफी दिनों से बातचीत चल रही थी जिसे गुरुवार को मान लिया गया है।
Breaking....
junior ki bhrti bhi fasegi... dhyan rahe gov. ke isare par kuch log is kaam ke liye taiyar kar liye gaye hai.. kuch log jo isse bahar the wo bhi taiyari me.. kai imp points par rit ki taiyari... koi gussa na kare. bas jo hoga thekha jayega.. ab to hum bhi pakke ho gaye aisi baato se... be brave... jai ho jangalraaj...
शुभ संध्या साथियों,,
दो भर्ती प्रक्रिया अभी लंबित चल रही है,, लोगो के अनुमान, कयास, और प्रयास जारी है, लोग हर प्रकार से सोच रहे है कैसे भी हो बस भर्ती हो जाये, कुछ कहते है पहले जूनियर कि सही है, कुछ कहते है कि प्राइमरी की अभी सुरु हो जाये, धरने, प्रदर्शन जारी है, इन सबका मकसद सरकार पर दबाव बनाना है, क्योंकि कोर्ट पर दबाव का मतलब भी सरकार पर दबाव है, क्योकि सत्ता में ही ब्रह्माण्ड निहित है, जो चाहो वो कर लो,, फिर भी हम तो प्रयास कर रहे है, लेकिन क्या कोई साथी कोई एक ऐसा उदाहरण दे सकता है जिसमे इस तानाशाही सरकार ने आम जनता के हित में किसी प्रकार के धरने का सम्मान करते हुए किसी कि बात मानी हो, या किसी भी अनसन करी को सम्मान सहित जल पिलाकर उसका अनसन समाप्त कराया हो, शायद ऐसे अपना हक मांगने वाले हर प्रदर्शन करी को सिर्फ लाठिय मिली है, हम ऐसे माहोल में जी रहे है जिसमे सब कुछ रिमोट से चलता है, और हाथ से चलने वाले बटन है ही नहीं,,, ऐसी व्यवस्था में सिर्फ इंतज़ार ही किया जा सकता है, जो हम सब करके थक चुके है,,, लेकिन और कुछ रास्ता है भी नहीं, अगर है तो आप सुझाव दे,,, धन्यवाद,,

Find us on facebook

Powered by Blogger.