MPTET : पहली पात्रता परीक्षा पास गुरुजियों को भी मिलेंगे बोनस अंक


भोपाल। संविदा शाला शिक्षक पात्रता के लिए आयोजित पहली परीक्षा में पास हुए गुरुजियों के लिए अच्छी खबर है। वे डीएड या बीएड हैं, तो उन्हें भी दूसरी पात्रता परीक्षा में शामिल गुरूजियों की तरह बोनस अंक मिलेंगे। यह घोषणा स्कूल शिक्षा मंत्री अर्चना चिटनिस ने भाजपा विधायक प्रेमनारायण ठाकुर की ध्यानाकर्षण सूचना और पूरक प्रश्रों के उत्तर में गुरूवार को विधानसभा में की। चिटनिस औपचारिकेत्तर शिक्षा केंद्रों के ऐसे अनुदेशकों और पर्यवेक्षकों को भी पात्रता देने की घोषणा की जो एक साल उपस्थित तो रहे थे लेकिन पूरे वर्ष का मानदेय नहीं मिला था।
एक अन्य ध्यानाकर्षण सूचना के उत्तर में ऊर्जा मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने भाजपा के केदारनाथ शुक्ल और नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह को बताया कि सीधी जिले में फीडर सेपरेशन का काम मार्च 2013 में पूरा कर लिया जाएगा।
हायरसेकंडरी पास फील्ड कर्मचारी नहीं समझते तकनीक: उद्यानिकी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस विधायक कल्पना परुलेकर की ध्यानाकर्षण सूचना और पूरक प्रश्रों के उत्तर में कहा कि हम विभाग की गुणवत्ता बढ़ाना चाहते हैं। फील्ड के कर्मचारी हायर सेकंडरी पास हैं, वे तकनीक नहीं समझते। इससे काम प्रभावित हो रहा है।
विभाग में विभिन्न संवर्गों के 3593 पदों के लिए नए सेटअप का प्रस्ताव मंजूरी के लिए सामान्य प्रशासन विभाग को भेजा गया है। विभिन्न श्रेणी के 849 पद खाली हैं। इनमें 527 पद सीधी भर्ती के हैं। ग्रामीण उद्यान विकास अधिकारी के सभी पद पदोन्नति से भरने का प्रावधान किया गया है। पहले 90 प्रतिशत पदोन्नति से और 10 प्रतिशत सीधी भर्ती से भरने का प्रावधान था
News Source : Bhaskar.com (13.12.12)

MPTET - एक लाख शिक्षक की भर्ती शीघ्र होगी : मुख्यमंत्री श्री चौहान

MPTET - एक लाख शिक्षक की भर्ती शीघ्र होगी : मुख्यमंत्री श्री चौहान





मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार देने के लिये एक लाख शिक्षक की भर्ती की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जायेगी। श्री चौहान आज शिवपुरी जिले के नरवर में अंत्योदय मेले में उपस्थित जन समूह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने 17 हजार 647 लोगों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 19 करोड़ रुपये से अधिक के लाभपत्र वितरित किये। इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री श्री कन्हैयालाल अग्रवाल उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर उपलब्ध करवाने की दिशा में राज्य सरकार ठोस कदम उठा रही है। शासकीय सेवा में भर्ती के लिये अधिकतम आयु सीमा 5 वर्ष बढ़ा दी गई है जिसका लाभ शिक्षित बेरोजगारों को प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को विभिन्न व्यवसाय में प्रशिक्षित करने के लिये औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के साथ-साथ कौशल उन्नयन केन्द्र भी शुरू किये गये हैं। यहाँ से प्रशिक्षित युवाओं को उद्योगों में आसानी से रोजगार मिल सकेगा। जो बेरोजगार स्वयं का धंधा शुरू करना चाहते हैं उन्हें शासन बैंक गारंटी की सुविधा देगा। उन्होंने कहा कि हाल ही में इन्दौंर में इन्वेस्टर्स समिट के दौरान जो करार किये गये हैं उनसे शिवपुरी जिले में 111 करोड़ की लागत से उद्योग धंधे स्थापित होंगे। उद्योगों में कम से कम 50प्रतिशत स्थानीय नौजवानों को रोजगार प्राप्त होगा। श्री चौहान ने कहा कि मुरैना से गुना तक एक नया इडस्ट्रीयल कॉरीडोर बनाया जायेगा।

श्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार खेती को मुनाफे का व्यवसाय बनाने के लिये दृढ़ता से प्रयास कर रही है। किसानों को जीरो प्रतिशत ब्याज पर ऋण तथा धान और गेहूँ की खरीदी पर 100 रुपये प्रति क्विंटल बोनस की सुविधा दी गई है। उन्होंने कहा कि गरीबों को आवासीय पट्टे उपलब्ध करवाये जायेंगे। साढे चार लाख वार्षिक आय वाले परिवारों के विद्यार्थियों को शिक्षा के लिये जीरो प्रतिशत पर ब्याज दिया जायेगा।

मुख्यमंत्री ने सामाजिक विकास की विभिन्न योजनाओं पर चर्चा करते हुये लोगों का आव्हान किया कि वे बेटा-बेटी में भेदभाव न करें।

मुख्यमंत्री ने नरवर को पर्यटक क्षेत्र के रूप में विकसित करने तथा वहाँ अगले सत्र से महाविद्यालय स्थापित करने की घोषणा की। करेरा में अगले सत्र से विज्ञान संकाय की कक्षाएँ शुरू करने और बैराड़ को तहसील का दर्जा देने की भी उन्होंने घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 52 करोड़ 16 लाख से अधिक के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। इस अवसर पर जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाई विकास प्रदर्शनी लोगों के आकर्षण का केन्द्र रही। मेला परिसर में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में लगभग 850 मरीजों का परीक्षण कर दवाएँ वितरित की गईं


News Source : http://www.vidhayakanews.com
**********************************************
When Supreme Court direction comes , Good news of recruitment starts from many states.

Thanks to Supreme Court to enhance education, reduce unemployment

Find us on facebook

Powered by Blogger.