शिक्षक भर्ती काउंसलिंग अब चार फरवरी से

शिक्षक भर्ती काउंसलिंग अब चार फरवरी से
•जिलों में 30 जनवरी को जारी होगी कट आॅफ सूची,
लखनऊ (ब्यूरो)। प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए काउंसलिंग अब 29 जनवरी के बजाय चार फरवरी से शुरू होगी। जिलों में कट ऑफ सूची 30 जनवरी को जारी की जाएगी। इस संबंध में बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से जिलों को जरूरी ब्यौरे 26 जनवरी तक भेज दिए जाएंगे।
बेसिक शिक्षा परिषद ने 72825 शिक्षकों की भर्ती के लिए पिछले दिनों रैंकिंग जारी करते हुए 29 जनवरी से काउंसलिंग शुरू कराने की बात कही थी। शुक्रवार को इस कार्यक्रम में संशोधन कर दिया गया। परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने बताया, कट ऑफ सूची जारी करने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
कट ऑफ डिटेल्स तैयार ः पेज 5 पर

पहले 29 से होनी थी काउंसलिंग

Labels:



Leave A Comment:

Find us on facebook

Powered by Blogger.