अप्रैल और नवंबर में होगी यूपी टीईटी परीक्षा

लखनऊ/ब्यूरो | Last updated on: January 6, 2013 11:11 PM IST
up tet exam in april and november
उत्तर प्रदेश में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) इस बार साल में दो बार अप्रैल और नवंबर 2013 में कराने की योजना है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के आधार पर ही प्रस्ताव तैयार कर रहा है।

परीक्षा कराने से एक माह पहले आवेदन लिए जाएंगे और रिजल्ट भी एक माह बाद ही जारी किया जाएगा। इसके अलाव परीक्षा कराने वाली संस्था परीक्षा नियामक प्राधिकारी में पुराने अधिकारियों के स्थान पर नए अधिकारियों के तैनाती का प्रस्ताव है।

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने नियमावली जारी की है। इसमें व्यवस्था दी गई है कि टीईटी प्रत्येक छह माह में यानी साल में दो बार आयोजित की जानी चाहिए। उत्तर प्रदेश में टीईटी केवल एक बार नवंबर 2011 में आयोजित की गई है। बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी ने पिछले दिनों एससीईआरटी से टीईटी कराने और परीक्षा नियामक प्राधिकारी में अच्छे अधिकारियों की तैनाती के संबंध में प्रस्ताव मांगा था।

Labels:



Leave A Comment:

Find us on facebook

Powered by Blogger.