शुभ संध्या साथियों,,
दो भर्ती प्रक्रिया अभी लंबित चल रही है,, लोगो के अनुमान, कयास, और प्रयास जारी है, लोग हर प्रकार से सोच रहे है कैसे भी हो बस भर्ती हो जाये, कुछ कहते है पहले जूनियर कि सही है, कुछ कहते है कि प्राइमरी की अभी सुरु हो जाये, धरने, प्रदर्शन जारी है, इन सबका मकसद सरकार पर दबाव बनाना है, क्योंकि कोर्ट पर दबाव का मतलब भी सरकार पर दबाव है, क्योकि सत्ता में ही ब्रह्माण्ड निहित है, जो चाहो वो कर लो,, फिर भी हम तो प्रयास कर रहे है, लेकिन क्या कोई साथी कोई एक ऐसा उदाहरण दे सकता है जिसमे इस तानाशाही सरकार ने आम जनता के हित में किसी प्रकार के धरने का सम्मान करते हुए किसी कि बात मानी हो, या किसी भी अनसन करी को सम्मान सहित जल पिलाकर उसका अनसन समाप्त कराया हो, शायद ऐसे अपना हक मांगने वाले हर प्रदर्शन करी को सिर्फ लाठिय मिली है, हम ऐसे माहोल में जी रहे है जिसमे सब कुछ रिमोट से चलता है, और हाथ से चलने वाले बटन है ही नहीं,,, ऐसी व्यवस्था में सिर्फ इंतज़ार ही किया जा सकता है, जो हम सब करके थक चुके है,,, लेकिन और कुछ रास्ता है भी नहीं, अगर है तो आप सुझाव दे,,, धन्यवाद,, |
Labels: Uptet News