Sayfalar

14 November 2012

wish u a very happy and prosperous diwali

ज्योति और प्रकाश पर्व दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें 


बुराई की हार, खुशियों का त्यौहार
प्यार की बौछार, मिठाईयो की बहार ।
दिवाली के  इस शुभ अवसर पर,
आप सभी को मिले खुशियाँ अपार ॥
शुभ दीपावली 


अमिताभ :आज मेरे पास अनार बम है,
सुतली बम है,चकरी है,क्या है तुम्हारे पास ?
शशि : भाई मेरे पास मा.....चिस है,भाई
हैप्पी दिवाली ।


पटाखों का शोर, फुलझड़ियो का प्रकाश
दीपक की रौशनी के बीच, अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार ॥


पल पल से बनता है एहसास,
एहसास से बनता है विश्वास,
विश्वास से बनते है रिश्ते,
और रिश्ते से बनता है कोई खास ।।
शुभ दीपावली


है रोशनी का यह त्यौहार,
लाये हर चेहरे पर मुस्कान
सुख और समृद्ध  की बहार ।
समेट लो सारी खुशियाँ, अपनो का साथ और प्यार
इस पावन अवसर पर, आप सबको दीवाली का प्यार ।


मैं आशा करता हूँ कि  दीवाली के इस सुंदर मौके पर,
दीवाली के अलौकिक प्रकाश से, आपके दिमाग में कुछ उजाला हो
और और आप इंसानों जैसा व्यवहार करना शुरू कर दे  ।
हॅपी दीवाली 2012


इससे पहले की दिवाली की शाम हो जाये,
बधाईयों का सिलसिला आम हो जाये ।
और आपका मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाये,
क्यों ना पहले ही दिवाली की राम राम हो जायें ।




दीवाली की लाइट,
करे सब को डिलाइट ।
पकड़ो मस्ती की फ्लाइट और
धूम मचाओ ऑल नाइट ।
हॅपी दीवाली!!



ज़माने भर की याद में,मुझे ना भुला देना,
जब कभी याद आए तो ज़रा मुस्कुरा लेना,
ज़िंदा रहे तो फिर मिलेंगे ,
नहीं तो,दीवाली में एक दिया मेरे नाम का भी जला लेना ।


कुमकुम भरे कदमों से,
आए लक्ष्मी जी आपके द्वार,
सुख संपाति मिले आपको अपार ,
दीपावली की शुभकामनायें करे स्वीकार ।
॥ शुभ दीपावली ॥



दीपावली  का  यह  पावन  त्यौहार ,
जीवन  में  लाये  खुशियाँ  अपार  ,
लक्ष्मी  जी  विराजे  आपके  द्वार ,
शुभकामनायें हमारी  करें  स्वीकार !!
सपरिवार दिवाली की हार्दिक शुभकामनायें ।




दीवाली के इस मंगल अवसर पर,
आप सभी के मनोकामना पूरे हो,
खुशियाँ आपके कदम चूमे,
इसी कामना के साथ आप सभी को,
दीवाली की ढेरो बधाइयाँ ।




दिवाली  एक  खुशियों  का  त्यौहार  है ,
अँधेरे  से  उजाले  की  ओर बरकरार  है ।
हर  कोई  अँधेरे  को  उजाला  करने  के  लिए  तैयार  है ,
लेकिन  जो  सावधानी  रखे , वही  समझदार  है ।
कोई  वक़्त  का  तो  कोई  खुशियों  का  तलबगार  है .
नज़रे  बिछा  कर  बैठा  है , बस  आने  का  इंतज़ार  है ।
आ  जाये  तो  पालो  इससे ,
फिर  ना  कहना  अगले  साल  का  इंतज़ार  है ।


ज्योतिपर्व दीपावली पर सभी मित्रों को हार्दिक शुभकामनायें ।
आगामी वर्ष आपके जीवन में इसी तरह आलोक और आनंद की निरन्तरता बनाए रखे।


रोशन हो जाए घर आपका,
सज उठे आपकी पूजा की थाली ,
दिल में यही उमंग है मेरे,
खुशियाँ लाए आपके लिए ये दीवाली


रौशनी के इस पावन पर्व पर,
रंगोली भर दे आपके जीवन में नए रंग,
पटाखों का शोर जगाये मन में नयी उमंग,
मुबारक हो दीवाली आपको अपनों के संग

wish u a very happy and prosperous diwali................

1 comment: